बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विवाह समारोह स्थगित कर दिया संदेश

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विवाह समारोह स्थगित कर दिया संदेश

नागौर ।। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि अपील पर जिले में कई परिवारों ने मई में होने वाली शादीयों को आगे टालने का निर्णय लिया है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नावां उपखण्ड में सोमवार को 4 परिवारों ने मई में होने वाली शादीयों को स्थगित कर आमजन को पे्ररणादायक संदेश दिया है। उपखण्ड अधिकारी नावां ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि लालाराम कुमावत निवासी नावां अपनी भतीजी मंजू की शादी, जो 14 मई को प्रस्तावित थी, मुख्यमंत्री कि अपील के बाद विवाह को स्थगित करने का फैसला किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में दो और परिवारों ने भी विवाह समारोह स्थगित कर अनुकरणीय पहल की है। इसके अलावा चुन्नीलाल कुमावत द्वारा अपने भतीजे देवकरण कुमावत की 14 मई को होने वाली शादी, सुवादास स्वामी निवासी पांचोला द्वारा अपने पुत्र मुरारीलाल की 14 मई को प्रस्तावित शादी, माधुराम नेहरा ग्राम देपुर ने 13 मई को होने वाली अपने पुत्र कुलदीप की शादी को भी मुख्यमंत्री की अपील पर स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि विवाह की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करने एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील को देखते हुए इन परिवारों ने विवाह का कार्यक्रम टालने का फैसला लिया है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles