ब्रह्मपुरी मोहल्ले में पेयजल की समस्या, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ब्रह्मपुरी मोहल्ले में पेयजल की समस्या, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कई दिनों से चल रही है पेयजल की समस्या
मोहल्ले वासियों ने एसडीम कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय पर पेयजल व्यवस्था की किल्लत के चलते मोहल्ले वासी काफी परेशान है। शहर के कई मोहल्ले में कई दिनों से पेयजल संकट के चलते मोहल्ले वासियों के आग्रह के बाद भी जल्दी विभाग अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालात यह है कि कई दिनों से कई मोहल्लों में पेयजल की समस्या के चलते आमजन परेशान हैं। मंगलवार को ब्रह्मपुरी मोहल्ले में पेयजल की समस्या के चलते मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान मोहल्ले वासियों ने एसडीएम राजकेश मीणा को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन ने बताया कि कई दिनों से पेयजल की समस्या के चलते जल्दी विभाग कर्मचारी से लेकर अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। शहर की पेयजल व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रही हैं। शहर में दिनोंदिन अवैध कनेक्शन में इजाफा हो रहा है।वहीं दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर के कई मोहल्ले में मनचाहे अवैध कनेक्शन किए जा रहे हैं। जबकि इनको रोकने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई। अवैध कनेक्शन के चलते शहर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। एसडीएम ने ग्रामीणों को 2 दिन में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles