बासडाधनजी में भामाशाहों के सहयोग से बदल रही है गांव की तस्वीर
सरपंच बनायेंगी गांव को एक आदर्श ग्राम पंचायत
जगमालसिंह राजपुरोहित
जालोर ।। एक तरफ कोराना संकट में गांव के मुख्या सरपंच सरकारो की ओर आश लगाए बैठी हैं तो एक ओर ग्राम पंचायत बासड़ाधनजी के सरपंच संतोष कुंवर व सरपंच प्रतिनिधि ईशवर सिंह बालावत रात दिन मेहनत करके गांव के विकास में सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करवा रहे हैं और गांव में विकास की गंगा बहा रहे हैं। हर गली-मोहल्ले में सीसी रोड़ व पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू है वहीं भामाशाहों के जनसहयोग से ग्राम के विकास में योगदान दे रहे हैं गांव के हर एक व्यक्ति के दुःख दर्द सुनकर तुरंत निस्तारण करवा रहे। गरीब व्यक्ति के लिए बिजली व नल कलेक्शन फ्री सरपंच के द्वारा करवाया जा रहें हैं गांव के ही कई व्यवसायी व समाजसेवी बढ़ चढ़कर सरपंच प्रतिनिधि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव के विकास में योगदान दे रहे हैं ।
गांव के लोग सरपंच के नाम से खुश हैं कोराना काल में भामाशाहों द्वारा कार्यो की सुची की कतार लगी हुई है जिसमें मुख्यत गांव के लिए आदर्श बस स्टैंड का निर्माण भामाशाह स्वर्गिय मोहनदेवी धर्मपत्नी प्रभुसिंह नेतियाणी राजपुरोहित लागत दस लाख रुपए के सहयोग द्वारा दुसरा गांव में कचरा प्रबंधन वाहन के भामशाहा मांगीलाल, सुरेश कुमार पुत्र गणेश सिंह राजपुरोहित के सहयोग द्वारा , गावं के मुख्य रोड़ चौराहे पर 100 सोलर लाइट लगवाई जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रूपये उसमें गांव सैकड़ों युवाओं ने मिलकर सहयोग किया , गांव के लिए पिने के पानी हेतु एक बोरवेल व बोरवेल पुरा सेट जिसके भामशाहा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कपुरचंद लोहार जोडवाडा के सहयोग द्वारा, उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कलेक्शन व फिटिंग भामाशाह श्री गोपाल सिंह , खिमसिंह राजपुरोहित के सहयोग द्वारा, भील बस्ती में स्कुल में बिजली फिटिंग व फर्नीचर भामाशाह छैल सिंह भवसिंह व पारसमल पुत्र धुकसिंह , जवानसिंह पुत्र हबतसिंह के सहयोग द्वारा , पंचायत भवन में वातानुकूलित ऐ सी फिटिंग भामाशाह बगसिंह पुत्र कस्तुरसिंह राजपुरोहित के सहयोग द्वारा, पंचायत भवन में पीओपी के भामशाह पारसमल पुत्र धुकासिंह अवतार के सहयोग द्वारा व मुख्य तालाब सफाई के भामशाह गुलाब सिंह पुत्र हिरसिंह बालावत के सहयोग द्वारा करवाया जा रहा है ।सरंपच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह का गांव के प्रति घनिष्ठ लगाव व विकास को लेकर सबका साथ सबका विकास लेकर ऊच नीच छोटा बडा सब कब भेदभाव मिटा कर सबका सहयोग लेकर कार्य कर रहे हैं जिस कारण ग्राम वासियों की और से तन मन व धन से गांव के विकास के लिए सहयोग कर इस गांव को जिले का एक आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिला कर रहेंगे।