बारिश के बाद गांवों में बदली दिनचर्या, कुरङायां सहित क्षेत्रों में खेती में जुटे काश्तकार
नरोत्तम जारोड़िया
Merta City ।। एक तरफ चारों और कोरोना संकट का दौर चल रहा है। हर कोई घरों में कैद होकर लगातार बिना काम धंधों के मानसिक तनाव झेल रहे हैं। दूसरी और आर्थिक स्थितियां बिगड़ रही हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे गांवों में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब अपने दिनचर्या काम में व्यस्त होने लगे हैं। कुरङायां सहित अंचलों में हुई मूसलधार बारिश के बाद सब किसान खरीफ फसल बुवाई को लेकर अपने अपने खेतों की तैयारियों में जुट गये हैं। काश्तकारों ने बताया कि वैशाख माह में बारिश होने पर सावन माह की तरह महसूस हो रहा है। किसानों ने कहा की अगर समय अनुसार इसी तरह बारिश होती रही तो हमें अच्छी पैदावार की उम्मीद है।