बखता सागर तालाब की जनसहयोग से होगी कायाकल्प, महाजन टेस्ट ने बढ़ाए हाथ
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय पर पांचला रोड स्थित बख़ता सागर तालाब की जन सहयोग से कायाकल्प होगी। इसके लिए महाजन टेस्ट ने हाथ बढ़ाएं हैं। महाजन टेस्ट की ओर से तालाब की खुदाई के लिए नि शुल्क जेसीबी मुहैया करवा दी गई है। इस दौरान तहसीलदार रूगा रामसेन ने विधिवत पूजा की है। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि चंपालाल देवड़ा भी उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर करवा ने जानकारी देते हुए बताया कि
शहर में बरसों पुराना बगता सागर तालाब एक समय में पूरे शहर वासियों को मीठा पानी मुहैया करवाता था। देखरेख के अभाव में आज खुद तालाब अपने पर आंसू बहा रहा है। महाजन टेस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी
गिरीश शाह, फाउ्डेशन टेस्टी देवेंद्र जैन, राजस्थान सहप्रभारी रविंद्र जैन फलोदी, कोऑर्डिनेटर हीरा राम गोदारा कुङछी खींवसर, तहसील के को ऑडि नेटर नंदकिशोर करवा, हरिनारायण सोनी, नटवर थानवी, सुपरवाइजर छगना राम के द्वारा निशुल्क जेसीबी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस दौरान मंदिर पुजारी रामलाल राव ने विधिवत पूजा अर्चना कर खुदाई कार्य शुरू करवाया। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।