बकता सागर तालाब का होगा सौंदर्यकरण, महाजन ट्रस्ट लगाएगें 500 वृक्ष
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। राजस्थान को हरा-भरा बनाए रखने के लिए महाजन ट्रस्ट भूमिका निभा रहा है। महाजन ट्रस्ट की मंशा है कि गायों की सेवा करने के लिए हमेशा अग्रिम भूमिका निभाने के लिए योगदान रहेगा।यही नहीं इसके अलावा महाजन ट्रस्ट की ओर से राजस्थान के कई गांवों से लेकर जिले में दुर्दशा का शिकार हो रहे तालाब को सुधारने का बीड़ा उठाया है। महाजन ट्रस्ट की प्रेरणा से गांवों के भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं। शुक्रवार को खींवसर उपखंड मुख्यालय के बकता सागर तालाब पर
महाजन ट्रस्ट की ओर से सौंदर्यकरण करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान खींवसर पंचायत समिति के प्रधान सीमा बिडियासर, सरपंच राजू देवी देवड़ा, विकास अधिकारी कालूराम मीणा, तहसीलदार रूगाराम सेन,एईएन वेद प्रकाश शर्मा, ग्राम सेवक हरभजन सिंह, फोरमैन गजेंद्र सौऊ सहित मौजूद रहे। तहसील कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर करवा ने बताया कि गिरीश शाह फाउ्डेशन ट्रस्ट के देवेंद्र जैन, राजस्थान सहप्रभारी रविंद्र जैन फलोदी, नागौर जिला कोऑर्डिनेटर हीरा राम
गोदारा कुङछी खींवसर, तहसील को कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर करवा का खींवसर के ग्रामीणों ने साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि हरिनारायण सोनी, नटवर थानवी, सुपरवाइजर संजीत कुमार ठाकुर के द्वारा एलएनटी मशीन उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि एलएनटी से तालाब की खुदाई का काम किया जा रहा है। शेष काम जेसीबी के द्वारा किया जाएगा।
ग्राम पंचायत खींवसर को 500 पेड़ पौधे महाजन ट्रस्ट द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर घनश्याम देवड़ा, चंपालाल तंवर, जुगल किशोर शर्मा, पूसाराम आचार्य, उमेद सिंह राठौड़, कमल किशोर उपाध्याय, गुमाना राम सुथार, गंगाराम पिचकिया, हरिराम लखारा, हनुमान मंदिर पुजारी, रामलाल राव, राम कुमार दाधीच, श्याम किशोर उपाध्याय सहित मौजूद रहे।