प्रधान ने कि कोरोना से बचाव की सामग्री भेंट

प्रधान ने कि कोरोना से बचाव की सामग्री भेंट

दीपेन्द्र सिंह राठौड़

Padu Kallan ।। पादूकलां कस्बें के राजकीयआचार्य तुलसी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को रियांबड़ी प्रधान उगमा देवी गौरा की तरफ से राजकीय अस्पताल में मास्क व सैनिटाइजर सोडियम हाइपोक्लोराइट भेट किए। कोरोना से बचाव की सामग्री प्रभारी चिकित्सा डाक्टर अनिल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के राजकीय आचार्य तुलसी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रियांबड़ी प्रधान उगमा देवी गौरा रियाबंडी एवं समाज सेवी मदनराम गौरा ने अस्पताल में मास्क व सैनिटाइजर सोडियम हाइपोक्लोराइट भेट किया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने समाजसेवी गोरा का आभार व्यक्त किया है। रियांबड़ी प्रधान उगमा देवी गौरा ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहें। जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले और मुंह पर मास्क लगाएं तथा 2 गज की दूरी बनाए रखें और भीड़ भाड़ में नहीं जाएं अनावश्यक बाहर नहीं घूमे सरकार की गाइडलाइन की पालना करें । इस दौरान डॉ अनिल मीणा ,मेल नर्स सेकंड अनिल शर्मा एलएचवी कीर्ति शर्मा,प्रधान उगमा देवी गौरा, समाज सेवी मदनराम गौरा ,सुरेंद्र सिंह,अंकित गौरा,खियाराम लोरा ,अरुण उपाध्याय,बबलु सैन ,जगदीश मेहरा,मोनुगौड सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles