पादू कलां में स्कूल जाने वाला मार्ग पर नालियों का गंदा पानी फैला
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
Padu Kallan ।। पादू कलां कस्बे के पुराना पुलिस के पास सीनियर स्कूल जाने वाला मार्ग पर नालियों का गंदा पानी फैला हुआ है गहरा खड्डा है नाले उफान मार रही है स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जियां नालियां गंदे पानी से उफान मारी रही है। गंदा पानी जमा है मच्छर विदा हो रहे हैं बीमारी होने की आशंका बनी हुई है मोहल्ले वासियों ने कई बार ग्राम पंचायत का व्रत करें आज तक कोई कार्रवाई नहीं ग्राम पंचायत से सटीक पास ही गली में नालियां गंदगी से डटी हुई है गंदा पानी सडक़ पर चल रहा है बदबू मार रहा है ग्रामीणों की मांग सफाई करने की समय पर सफाई नहीं की तो बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। पुराना पुलिस थाना यहां सार्वजनिक पानी का कुआं बना हुआ है। जहां पशु पानी पीने आते हैं। तीन चार महीने से साफ सफाई नहीं हुई है नालियों की साफ-सफाई नहीं होने कारण गंदा पानी बदबू मार रही है। दोनों ओर बनी नालियां