पादू कलां पुलिस थाने के पास महिला ने लगाई आग, जिंदा जल जली
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
Padu Kallan ॥ पादूकलां पुलिस थाने के पास मंगलवार देर शाम को एक मंदबुद्धि व्रद्ध महिला ने एक सुने पड़े बाड़े में आग लगाकर खुद जिंदा जल जाने का मामला सामने आया है। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों को मालूम चलने से पहले ही व्रद्ध महिला जलकर खाक हो गई। महिला ने शाम को थाने के सामने बने एक मंदिर के पास पहले लकड़ियों को आग लगाई। इसके वह खुद आग में कूद गई। इसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि, मौके पर मौजूद उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और पास ही स्थित भैंरु मंदिर के महाराज ने बताया कि मृतक महिला दोपहर में उनके पास पानी पीकर गई थी। वो दिखने में मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी।
पादूकलां पुलिस हेड कॉन्स्टेबल सुखराम खोजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के आग में कूदने बाद थाने में इस बात का पता चला था। इससे पहले पुलिस कुछ कर पाती वह पूरी तरह जल चुकी थी। बावजूद इसके पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की।