पादूखुर्द ग्राम में घर घर दवाइयों के किट बांटे
दीपेंद्र सिंह
Padu Kallan ।। पादूखुर्द ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम पंचायत व चिकित्सा विभाग ने घर-घर जाकर दवाइयां वितरित की। प्रधानाचार्य रामचंद्र लटियाल के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी हंसराज मीणा, कनिष्ठ लिपिक रमेश मेघवाल, बीएलओ ज्ञानेश्वर चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, कैलाश वैष्णव, मनोहर प्रजापत ने मिलकर ग्राम पंचायत में कुछ दिनों पूर्व एक सर्वे करवाया गया था। ग्राम पंचायत में बीमार लोग कौन-कौन हैं जिन लोगों में खांसी बुखार के लक्षण पाए गए उन लोगों को दवाइयों का किट वितरण किया गया। सरपंच रामनिवास चौधरी ने घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां वितरित की। सरपंच चौधरी ने लोगों को कोराना से बचाव के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के बारे में समझाया गया। एएनएम नंदा व सुनीता द्वारा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के साथ लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं हैं। इस सर्वे में सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। वहीं सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी से पीडि़त लोगों को मास्क व दवाइयां वितरित की जा रही हैं।