पादूकलां में सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिड़काव
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
पादूकलां ।। कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए अब कस्बे के मुख्य मार्गो व बाजारों, सडक़ों, सरकारी कार्यालयों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम पादूकलां कस्बे के सोमवार को बस स्टैंड मेन बाजार गली मोहल्ले व सार्वजनिक स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया। रियाबंडी प्रधान एवं मंडल सदस्य श्रीमती उगमा देवी गौरा ने ग्राम में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाजसेवी एडवोकेट मदनराम गौरा ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडक़ाव के लिए अलग टीम बनाई गई है। समाज सेवी एडवोकेट मदनराम गौरा ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्लों में इस दवाई का छिडक़ाव किया गया। जिससे वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। गौरा ने कहा कि कस्बे में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान खुलने वाली दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाना शुरू कर दिया है। रियाबंडी प्रधान एवं मंडल सदस्य श्रीमती उगमा देवी गौरा समाज सेवी एडवोकेट मदनराम गौरा ने बताया कि गांव को इस कोरोना वायरस से बचाना है इसीलिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम गांव के साथ खड़ी है। प्रधान श्रीमती उगमा देवी गौरा ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि सभी घरों में रहें। समाज सेवी मदनराम गौरा ने अपील की गांव के ग्रामीणों व युवाओं से घरों में ही रहे जरूर होने पर घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाइडलाइन की पालना करें। समाजसेवी मदनराम गौरा द्वारा ट्रैक्टर पर मशीन और टंकी लगवा कर दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। वह बेवजह बाहर घुमने वाले लोगों को घरों में ही रहने कि अपील की इस दौरान प्रधान उगमा देवी गौरा व , समाजसेवी एडवोकेट मदनराम गौरा, खियाराम लोरा, बबलु सैन भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, आत्माराम बोहरा, जय प्रकाश चौधरी सहित स्टाफ मौजूद रहे।