पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए प्रशासन ने दिए मेडिकल किट

पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए
प्रशासन ने दिए मेडिकल किट

कमल किशोर तंवर

Khinwsar ॥ खींवसर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को स्थानीय पत्रकारों को मेडिकल किट वितरण किए गए। राज्य सरकार पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए गुरूवार को खींवसर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा व तहसीलदार रूगाराम सैन ने खींवसर ब्लॉक स्तरीय पत्रकारों को मेडिकल किट वितरण किए गए। इस दौरान एसडीएम राकेजश मीणा ने कहा कि कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार मुस्तैद है। पत्रकार भी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान तहसीलदार रूगाराम सेन ने कहा कि पत्रकार भी कोरोना योद्धा रूप में कार्य कर रहे हैं। सेन ने पत्रकारों के कार्यों की प्रशंसा की।

इस तरह एसडीम कार्यालय के रिडर विजेंद्र सिंह, हीराराम प्रजापत, जयपाल, तहसील कार्यालय के कर्मचारी सहित मौजूद रहे।इस दौरान खींवसर उपखंड अध्यक्ष कमल किशोर तंवर, उपाध्यक्ष हुकमाराम ताडा, प्रवक्ता पुखराज एम. भाटी, कोषाध्यक्ष बबलु प्रजापत, संगठन मंत्री हरेंद्र भाटी सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles