नशा पीडितो को विधिक सलाह एवं कोरोना जागरूकता हेतु आयोजित हुआ वर्चुअल शिविर
Merta City ॥ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं उर्मिला वर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेड़ता के निर्देशानुसार गुरुवार को वेबेक्स के माध्यम से एक ऑनलाईन शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाईन शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता श्रीमती नीरजा दाधीच ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 योजनाओ मे 01 योजना नशा उन्मूलन एवं नशा पीडितो के लिये विधिक सेवा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी देेते हुए बताया कि वर्तमान मे नशा समाज की युवा पीढी को बर्बाद कर रहा हैै। हमे नशा उन्मूलन हेतु युवाओ को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करना चाहिए। वर्तमान मे युवा पीढी को नशे की लत लग जाने से युवाओ का भविष्य बर्बाद हो रहा है। सचिव महोदया ने बताया कि हम सभी को समाज मे फैले इस नशे को जड से खत्म करने हेतु प्रयास करना चाहिए। साथ ही इस बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करना चाहिए।
इसके साथ ही सचिव महोदया ने बताया कि वर्तमान कोरोना महामारी पूरे विश्व मे फैल चुकी है। इसलिये हम सभी को ज्यादा सावधान रहने की आवष्यकता हैै क्योंकि कोरोना की यह दूसरी लहर ज्यादा घातक है। इसलिये हम सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए। उचित दूरी बनाये रखनी चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पूर्ण पालना करनी चाहिए। सचिव महोदया ने शिविर मे उपस्थित पैरा लीगल वौलेन्टिर्स से आह्वान किया कि वे अपने ताल्लुका क्षेत्र मे कोरोना जागरूकता हेतु शिविर कर आम जन को जागरूक करे तथा आमजन मे कोरोना जागरूकता हेतु पैम्पलेट वितरित कारावे।
इसके साथ ही सचिव महोदया ने यह भी बताया कि वर्तमान मे रालसा के निर्देशानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का भी संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत यदि कोई बाल विवाह की सूचना प्राप्त हो तो आप संबंधित पुलिस थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ताल्लुका विधिक सेवा समिति आदि मे सूचित करे तथा इसके साथ ही स्वंयं को भी कोविड से भी सुरक्षित रखे।