धारणावास गांव में खीवसर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ताश पत्ती खेलते हुए नौ जनो को दबोचा

धारणावास गांव में खीवसर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ताश पत्ती खेलते हुए नौ जनो को दबोचा

कमल किशोर तंवर 

Khinwsar ॥ नागौर जिले के खींवसर उपखंड की खीवसर पुलिस ने मंगलवार शाम 6:45 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती खेलते हुए 9 जनों को दबोचा है। पुलिस की कार्रवाई के चलते एक बारंगी ताश पत्ती खेलते हुए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एकदम अचानक पुलिस मौके पर पहुंचने से ताश पत्ती खेलते हुए लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। खीवसर थानाधिकारी जसवंत देव रलिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर मंगलवार शाम को खीवसर थानाधिकारी मय टीम धारणावास गांव में एक बाडे में ताश पत्ती खेलते हुए 9 लोगों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से दो लाख चौबीस हजार तीन सौ ₹90 बरामद किए गए हैं।

साथ ही मौके से एक बोलेरो गाड़ी, स्विफ्ट कार, 6 बाइक को बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि खियाला निवासी अमराराम मेघवाल, भांवडा निवासी राजू राम जाट, धारणावास निवासी दिनेश बावरी, भावंडा निवासी ओमप्रकाश जाट, धारणावास निवासी संपत राम जाट, ताडावास निवासी देवाराम जाट, मंगेरा निवासी बाबूराम जाट, भाकरोद निवासी ओंकार सिंह राजपूत, तरनाऊ निवासी ओमप्रकाश जाट सहित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles