देसूरी सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर की चर्चा
मारवाड़ जँ. व बाली विधायक ने की शिरकत
हिंगलाज दान चारण
देसूरी ।। पंचायत समिति देसूरी के सरपंच संघ की बैठक सुमेर अरावली की तलहटी में स्थित प्रसिद्ध लोहागर महादेव प्रांगण में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य आतिथेय मारवाड़ जँ. विधायक खुशवीर सिंह जोजावर व बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने किया।सरपंच संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा सहित सरपंचों ने आये हुए मेहमानों की आवभगत कर जोरदार स्वागत किया।इससे पहले संघ अध्यक्ष मेवाड़ा ने महादेव का अभिषेक किया।विधायकों ने महादेव के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।साथ ही संतो का आशीर्वाद लिया।सरपंचों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरपंच संघ की मांग है कि कोई भी ठेकेदार माईनस में ठेके नही लेवे।उनका मानना था कि ठेकेदार प्रतिस्पर्धा के चलते ठेके तो ले लेते है लेकिन माईनस में कार्य गुणवत्तायुक्त नही करते है।जिससे सीसी सड़के इत्यादि जल्दी ही टूट जाती है।उन्होंने मांग की है नरेगा व अन्य विकास योजना के टेंडर/ठेके पृथक से निकाले जाए साथ ही नरेगा का कार्य प्राथमिकता से करने के लिए बाध्य किया जाए।संघ के।सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि फोथ मिटेशन ग्राम पंचायत की ओर से भरवाया जाए,पंचायत क्षेत्र की जमीन बेचान से होने वाले तहसील रेवेन्यू का कुछ प्रतिशत ग्राम पंचायत को दिया जाए ताकि ग्राम पंचायतों की निजी आय में बढ़ावा हो सके।साथ ही पंचायत में सरपंच की सहमति से ही कमर्चारियों को लगाए हटावे जाए।इस दौरान मारवाड़ जँ. विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने पंचायतीराज संस्थान के महत्व व भूमिका को लेकर सम्बोधित किया।साथ ही वर्ल्डवाइड डवलपमेंट को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।वही पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान बाली विधायक ने सरपंचों की विभिन्न समस्याओं को सुना व निराकरण को लेकर आश्वस्त दिया।संघ की ओर से आए हुए लोगों के लिए स्नेहभोजन की भी शानदार व्यवस्था की गई।बैठक में देसूरी प्रधान संगीता कंवर,विकास अधिकारी भैरूसिंह राजपुरोहित,खिंवाड़ा थानाधिकारी जयसिंह चारण,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी,बीसीएमओ राजेश राठौड़,पूर्व प्रधान सुशीला गौड़,ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी,चौबीस ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी,ठेकेदार(संवेदक),पंचायत समिति सदस्य,नरेगा जेटीए,रोजगार सहायक,एलडीसी,पं.समिति कार्मिक,पत्रकार सहित कई लोग उपस्थित थे।