देसूरी पुलिस थाना में सीएलजी बैठक आयोजित -ग्राम रक्षकों के लगाए बेज, दिलाई शपथ

देसूरी पुलिस थाना में सीएलजी बैठक आयोजित
-ग्राम रक्षकों के लगाए बेज, दिलाई शपथ

हिंगलाज दान चारण

Pali । देसूरी पुलिस थाना परिसर में देसूरी उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता व थानाधिकारी घेवरसिंह गुसांईवाल की मौजूदगी में मंगलवार शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।जिसमें आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न त्योंहारो को लेकर सामाजिक,धार्मिक व राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की गई।उपखण्ड अधिकारी ने क्षेत्रवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए त्योंहार मनाए।नमाज व इबादत अपने घरों में रहकर अदा करे व प्रशासन का सहयोग करे।साथ ही सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से आगामी त्योंहारो में भीड़ एकत्रित नही करने की दरकार की।थानाधिकारी घेवरसिंह ने सीएलजी सदस्यों से कहा की पुलिस चाहती है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।जिसके लिए आपकी भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है।सभी धार्मिक व सामाजिक संगठन से जुड़े सदस्यों से पुलिस अपेक्षा करती है वे किसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम में अग्रणी रहेंगे।इस दौरान देसूरी सरपंच केसाराम भील,दुदापुरा सरपंच दौलत राईका,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशीला गौड़, उपसरपंच भवानीसिंह,गुलाबनबी पठान फौजी,बंशीलाल कुमावत सहित सीएलजी सदस्य व पुलिसथाना स्टाफ मौजूद था।

लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी

सीएलजी सदस्यों से चर्चा करते हुए उपखण्ड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत ने कहा कि देखा जा रही कि लोग मास्क पहनने के प्रति काफी लापरवाही बरतने लगे है।लोग इस बात को समझे कि कोरोना महामारी पूर्णतया: खत्म नही हुई है।वेक्सिननेशन व जागरूकता के कारण कोरोना पर कुछ हद तक काबू जरूर पाया है लेकिन अभी भी सजगता एवं मास्क व सामाजिक दूरी की पालना करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि मास्क पहनने को लेकर सीएलजी सदस्य लोगों को जागरूक करे।लापरवाही बरतने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।वही,इसी बीच कोरोना महामारी के दौरान वेक्सिनेशन के लिए आमजन को प्रेरित व जागरूक करने वाले जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।

29 ग्राम रक्षकों को दिलाई शपथ

गांवो में बेहतरीन पुलिसिंग स्थापित हो इसको लेकर पुलिस थानो के गांवो से ग्राम रक्षक बनाये गए थे।जिन्हें पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर देसूरी थानाधिकारी घेवरसिंह द्वारा ग्राम रक्षक का बेज लगाकर व नियमावली पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।साथ ही पंजीकृत 29 ग्राम रक्षकों को कर्त्तव्य की शपथ दिलाई गई।थानाधिकारी ने ग्राम रक्षकों से कहा कि वे बिट कांस्टेबल का सहयोग करे।शांति व्यवस्था में बाधा उतपन्न नही हो व आमजन पर किसी प्रकार के अत्याचार नही होने दे,पुलिस को सूचित करें मदद की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles