देसूरी अस्पताल की चिकित्सा सेवा में बढ़ोतरी की मांग
हिंगलाज दान चारण
देसूरी । बाली विधानसभा युवा नेता एवं जिला सतर्कता समिति पाली के पूर्व सदस्य पुष्पेंद्र माली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को ईमेल के जरिए प्रस्ताव भेज कर. ” सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी” को 30 शैय्याओ से 75 शैय्याओ में अपग्रेड करने एवं क्षेत्र से निकलने वाले नेशनल हाईवे एव स्टेट हाईवे की प्रमुख घाटी देसूरी नाल में होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान मरीजों के बचाव हेतु ” प्राईमरी ट्रोमा सेंट्रर ” खोलने की मांग की।पुष्पेंद्र माली ने कहा कि देसूरी उपखंड मुख्यालय होने के साथ ही अन्य सरकारी विभागों एवं आमजन को मेडिकल लाभ हेतु आपातकालीन समय में पाली जाना पड़ता है।इसलिए देसूरी में दोनों मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अतिआवश्यक है।