ताडावास में अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा,
एसडीएम ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान मौके से किए 4 डंपर सीज
अवैध खनन पर प्रशासन की लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई
अवैध खनन कर्ताओं में मची जोरदार हड़कंप
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ॥ खींवसर उपखंड क्षेत्र के गाँवों में बड़े पैमाने के साथ चल रहा अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार उपखंड प्रशासन अवैध खनन पर शिकंजा कस रहा है। प्रशासन की कार्रवाई के चलते अवैध खनन कर्ता में जोरदार अफरा मची हुई है। शनिवार रात्रि को एसडीएम राजकेश मीणा ने ताडावास- भावंडा सरहद में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम मीणा ने मौके से लाइमस्टोन से भरे हुए दो डंपर को सीज किया। वही दो डंपर खाली अवस्था में मिले। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर्ता मौके से भाग गए।
चारों डंपर को सीज करके संबंधित खींवसर पुलिस थाने में सुपुर्द करवा दिया। खींवसर थाना अधिकारी जसवंत देव रलिया ने बताया कि उपखंड प्रशासन ने ताड़ावास-भावंडा में कार्रवाई करते हुए चार डंपर सीज किए हैं। क्षेत्र के गांव में लगातार अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध खनन कर्ताओं में जोरदार हड़कंप मची हुई है। एसडीएम राजकेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में चल रहा अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।