डॉ सोलंकी की प्रेरणा से कोराना वारियर्स को वाटर डिस्पेंसर किया भेंट

डॉ सोलंकी की प्रेरणा से कोराना वारियर्स को वाटर डिस्पेंसर किया भेंट

राजू चारण

Barmer ।। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आमजन की बीमारियों का इलाज़ करने के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं को सम्हालने वाले कोराना वारियर्स को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए डॉ दिनेश कुमार सौलकी की प्रेरणा से भामाशाह लक्ष्मण खींची ने वाटर डिस्पेंसर पीडियाट्रिक वार्ड में भेंट किया गया।

पिछले कोराना काल से लेकर जिला मुख्यालय पर सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में डॉ सोलंकी ने कोवीड वार्डों में दिन-रात मरीजों की सेवाएं दी गई है और उनके द्वारा मरीजों से आत्मतत्व भावना को देखते हुए कई मरीजों को बेहतर तरीके से मोनिटरिंग करने से इलाज के दौरान मरीजों पर अमिट छाप छोड़ी। इस अवसर पर डॉ आर के आसेरी प्रिंसीपल मेडिकल कॉलेज, डॉ बी एल मंसुरिया, डॉ हरीश चौहान , डॉ अमित , डॉ रतनाराम चौधरी, अर्जुन सिंह राव, गणेश व अस्पताल वार्ड सहित, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles