जिला कलक्टर ने जड़ा तालाब का निरीक्षण कर सौन्दर्यकरण कार्यो का लिया जायजा

जिला कलक्टर ने जड़ा तालाब का निरीक्षण कर सौन्दर्यकरण कार्यो का लिया जायजा

नागौर ।। शहर के ऐतिहासिक जड़ा तालाब व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के नगरपरिषद द्वारा प्रयास जारी है। जड़ा तालाब में नौकायन शुरू होने के बाद अब शहरवासी अपने मोबाइल से सेल्फी पाॅईन्ट पर सेल्फी लेने का भी आनंद ले सकेंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बुधवार को ऐतिहासिक जड़ा तालाब का निरीक्षण कर तालाब की सफाई, नौकायन, सेल्फी पाॅईन्ट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सबका मन मोह रहा आपणों नागौर
जड़ा तालाब में नौकायन शुरू होने के बाद यह शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया, अब सेल्फी पाॅईन्ट को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए तालाब के आसपास सिटी पार्क विकसित करने तथा तालाब के घाटो को हैरिटेज लुक देने के लिए जोधपुर के छीत्तर के पत्थर से घाट व रेलिंग का कार्य किया गया।

डाॅ. सोनी के प्रयास लाए रंग
जिला कलक्टर डॉ. सोनी को नागौर में पदभार ग्रहण करने के बाद शहर भ्रमण के दौरान जड़ा तालाब का प्राकृतिक सौंदर्य काफी पसंद आया। जिस पर उन्होंने विशेषज्ञों एवं अधिकारियों से चर्चा करने के बाद नौकायन शुरु करवाने का निर्णय लिया और नगर परिषद अधिकारियों को इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरंतर साप्ताहिक बैठकों में इस मुद्दे की प्रगति लेकर अधिकारियों को इस काम में लगाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप नौकायन का सपना सच हुआ और शहरवासी तालाब का सौंदर्य देखने के लिए पहुंचने लगे। जड़ा तालाब में नौकायन के साथ तालाब के सौन्दर्यकरण का काम भी करवाया गया। शहरवासियों के साथ नगर परिषद व जिला प्रशासन के सहयोग से तालाब में घाट निर्माण एवं पाल पर सिटी पार्क का निर्माण किया गया और तालाब में नौकायन शुरू होने के बाद अब सेल्फी पाॅईन्ट भी लग चुके है।

नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि सिटी पार्क के रुप में विकसित किए जा रहे जड़ा तालाब के पास आई लव नागौर व आपणों नागौर सेल्फी पाइंट लगा दिए गए है, जहां अब शहरवासी व पर्यटक सेल्फी का आनंद ले सकेंगे। डाॅ. सोनी ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद आयुक्त को सेल्फी पाॅईन्ट के पास रैलिंग लगवाने, तालाब के आसपास के क्षेत्र में हरियाली विकसित करवाने व अधिक से अधिक पौधरोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को तालाब क्षेत्र के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles