जसनगर में तहसीलदार ने दौर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
राजाराम पटेल
Jasnagar ।। जसनगर क्षैत्र का तहसीलदार ने दौर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जसनगर कसबे में रियांबड़ी तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने जसनगर सहित कस्बे के आसपास के गांवों को सघन दौर कर लॉकडाउन की व्यवस्थाओं को जायजा लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए। नागौर जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार रियांबड़ी तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने जसनगर के जैन स्थानक की गली,बालिका विद्यालय,दगदियों का बास सहित अन्य मोहल्लों व 10 मकानों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को लॉकडाउन की व्यवस्था को ओर सुदढ़ बनाने हेतु निर्देशित किया । तहसीलदार भागीरथ चौधरी मय जसनगर के आसपास के गांवों को दौर कर पटवारी,ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक,स्वास्थ्य कर्मीर्यों द्वारा कोरोना महामारी की सरकारी गाइड की पालना, दो गज दूरी, मास्क का उपयोग, निर्धारित समय अवधि के किराणा, सब्जी की दुकानों पर ग्राहक दो गज की दूरी ,नियमों कराने को सुनिशचित कर अपना कर्तव्य निभाये । निरीक्षण में जसनगर में सब्जी विक्रेता की लापरवाही के कारण पांच सौ चालना काटा गया । टीम में जसनगर पटवारी राजेंद्र कुमार मीणा, ग्राम पंचायत सहायक तेजाराम भींचर, अध्यापक सुनदर सिंह यादव, महादेव मेघवाल आदि उपस्थित थे ।
…………………………………………………..
-फोटो केप्सन-जसनगर क्षैत्र का तहसीलदार ने दौर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।