जसनगर कस्बे में ग्रामीणो ने बैरिकेड लगाकर रास्ता किया बन्द
राजाराम पटेल
Jaanavar ।। जसनगर कस्बे वासियों ने एक अनूठी पहल करते हुए राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन के पालना से ऊपर उठकर एक अनूठी मिसाल पेश की है व्यापारियों ने कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर एक बैठक का आयोजन कर अगले 5 दिनों तक लॉकडाउन स्वेच्छा से रखने का निर्णय लिया है जानकारी के अनुसार जसनगर सरपंच अशोक सांखला ने बताया कि कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की बैठक नोडल अधिकारी जैसी गोविंदम की अध्यक्षता में तथा चौकी प्रभारी सुखराम कांस्टेबल सत्येंद्र रामविलास के निर्देशन में आयोजित हुई । इस बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि वह कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आगामी 5 दिनों तक लॉकडाउन में सहयोग प्रदान करें इस पर ग्राम पंचायत की अपील पर व्यापारियों ने एकता दिखाते हुए अनूठी मिसाल पेश करते हुए बिना किसी अड़चन के अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आगामी 5 दिनों तक लोग डाउन कर दिया जैसा की आप सभी को पता है गत दिवस जसनगर कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलत तीन लोगो की मौत हो गई थी । इस चैन को तोड़ना बहुत जरूरी था इस रिल को तोड़ने में व्यापारियों ने अपना सहयोग देते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जसनगर कस्बे में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर एकता की मिसाल पेश की है इसकी क्षेत्र में जगह-जगह प्रशंसा भी हो रही है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की एक पहल अनूठी है ।
…………………………………………………..
फोटो केप्शन :-01-फोटो केप्सन-जसनगर कस्बे में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगाकर किया रास्ता बन्द।