गोल्ड मैडल जीतने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
ओमप्रकाश
Merta City ।। जारोड़ा के युवा पवन सोनी ने राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप शुटिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल जितने पर उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर हौसला बढाया। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर के गुरू हरि कृष्ण इंटरनेशनल स्कुल में चैथी राष्ट्रीय चैंम्पियनशिप शुटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमे एमडीएस शुटिंग अकादमी के कोच वी.के दृशुक्ला के नेतृत्व मे जारोड़ा के युवा पवन सोनी ने भी 10 मीटर राइफल शुटिंग प्रतियोगिता मे भाग लिया था।सोनी ने प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल कर अपने माता पिता व पुरे गांव का नाम रोशन किया। उनके बड़े पिता शंकरलाल सोनी व पिता राधाकिशन सोनी ने उनकी सफलता पर गर्व महसुस किया।सोमवार शाम को उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने डीजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।पुर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने भी बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कोच वीके शुक्ला ने बताया कि उनकी सफलता पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की है जिस पर ग्रामीणों ने खेल मंत्री का आभार जताया। इस दौरान शंकरलाल सोनी, राधाकिशन, कैलाश, चंद्रप्रकाश, रामप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।