खीवसर थाने में एसपी अभिजीत सिंह ने सुनी जनसुनवाई में परिवादी की समस्या, मौके पर किए निस्तारण
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खीवसर उपखंड मुख्यालय पर शहर के खीवसर पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह व डिप्टी विनोद कुमार सीपा की मौजूदगी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।खीवसर थाने के थानाधिकारी जसवंत देव रलिया ने बताया कि थाना परिसर में आम जनता की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने परिवादी की समस्याएं सुनी और मौके पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कई समस्या का मौके पर निस्तारण किया।
जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े हुए थे। एसपी ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक थाने में जनसुनवाई के माध्यम से परिवादी को सही समय पर न्याय मिले। एसपी ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि समय पर परिवादी को न्याय मिले। इसीलिए प्रत्येक थाने स्तर पर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा है। उपप्रधान रामसिंह बागड़िया ने कहा कि नेशनल हाईवे पर बैरिकेड नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाईवे पर बैरिकेड लगाने की मांग की है। एसपी ने थानेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय पर परिवादी की समस्या का निस्तारण करे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम देवड़ा, पंचायत समिति प्रतिनिधि पुसाराम आचार्य, उमेद सिंह राठौड़, ओमप्रकाश सारण सरपंच प्रतिनिधि कांटिया, बैराथल कला सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर पंचारिया, इकबाल गोरी, नागड़ी सरपंच बलदेव राम सौऊ, पिपलिया सरपंच दशरथ बेनीवाल सहित मौजूद रहे।