खींवसर सीएचसी में सिग्मा मिनरल्स लिमिटेड ने भेंट की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। बुधवार को सिग्मा मिनरल्स लिमिटेड द्वारा खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की है। खींवसर सीएचसी को 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई।
सिग्मा मिनरल्स लिमिटेड के मंगलराम व मनीष आसोपा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में एक दूसरे का सहयोग करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में कोविड पॉजिटिव मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई हैं। इस दौरान एसडीएम राजकेश मीणा ने खींवसर उपखंड के भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे कोरोना के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में आमजन के हित के लिए जरूर आगे आएं और सहयोग दें,
गौरतलब है कि खींवसर उपखंड में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाते हुए कहीं पर ऑक्सीजन तो कहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ जुगल किशोर सैनी,सरपंच प्रतिनिधि चंपालाल देवड़ा, डा. शिव कुमार परतानी, डॉक्टर अरुण शर्मा सहित उपस्थित रहे।