खींवसर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई के खिलाफ किसानों ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कमल किशोर तंवर
Khinwsar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को एसडीम कार्यालय के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।किसान सभा के तहसील अध्यक्ष चुना राम पालीयाल ने कहा कि भले ही केंद्र में मोदी की सरकार है, फिर भी मोदी सरकार बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि तीन कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना, समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी कानून लागू करने,2021में बिजली कानून रद्द करो, आवारा पशुओं का बंदोबस्त करने, सरकारी संपत्तियों को बेचना बंद करो,मजदूर विरोधी कानून को वापस लेना, मनरेगा मजदूरों को ₹300 प्रतिदिन देना,साल में मजदूरों को 200 दिन का काम देना, बेरोजगारी भत्ता लागू करना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसान हित में लेना, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना, डीजल व पेट्रोल की गैस की कीमत कम करने सहित मांगे शामिल थी। इस दौरान किसान नेता कंवराराम गोदारा,कालूराम कांटिया, अन्नाराम, सुरेश, रामस्वरूप पालीवाल,आसुराम, मेहराम,रामपाल, सीताराम कटारिया, रामेश्वर लाल,अनेशराम गोदारा, सीताराम गोदारा सहित मौजूद रहे।