खींवसर पंचायत समिति परिसर में सोमवार को किया वृक्षारोपण,
प्रत्येक स्टाफ ने देखभाल करने की ली जिम्मेदारी
कमल किशोर तंवर
Khinswar ।। खींवसर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। विकास अधिकारी कालूराम मीणा ने कहां कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण करने से धरती हरी-भरी बनी रहेगी।सोमवार को पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान पंचायत समिति के प्रत्येक स्टाफ ने वृक्ष लगाकर देखभाल करने का संकल्प लिया। पंचायत समिति के एईएन वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति के प्रत्येक कर्मचारियों ने वृक्ष लगाकर नियमित रूप से पानी पिलाकर देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए समिति में वृक्ष लगाए गए ताकि स्टाफ को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।इस दौरान पंचायत समिति के कर्मचारी सहित मौजूद रहे।