खींवसर पंचायत समिति के मुख्य गेट पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों में नहीं देखा गया सोशल डिस्टेंस
नियमफोटो खिंचवाने के लिए भूल गए नियम कायदा
कमल किशोर तंवर
खींवसर ।। पंचायत समिति परिसर में सोमवार को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव के दौरान जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करना मुनासिब नहीं समझा। यानी फोटो खिंचवाने के लिए सोशल डिस्टेंस के नियम कायदे भूल गए। इस दौरान फोटो खिंचवाने के लिए जनप्रतिनिधियों के पास काफी लोग एकत्रित मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमित के मामले की रोकथाम के लिए रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा के आदेश जारी किए थे।
राज्य सरकार के आदेश लोहे के लकीर माने जाते हैं जबकि खींवसर पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार की गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। पंचायत समिति के मुख्य गेट के बाहर प्रधान सीमा बिडियासर व प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिडियासर के अलावा कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों की अवहेलना करने में घबराए नहीं।