कोरोना से बचाव के लिए निकाली जन जागरुकता रैली
दीपेन्द्र सिंह राठौड़
Padu Kallan ।। पादूकलां निकटवर्ती ग्राम डोडियाना के राजकीय सीनियर विद्यालय में जन जागरूकता रैली के लिए कोविड-19 कोर ग्रुप की मीटिंग ली गई जिसमें प्रधानाचार्य परसाराम चौधरी, मय बीएलओ हनुमान राम ,अंबालाल, गजेंद्र सिंह, कैलाश माट, अनिल कुमार, बालिका प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, प्रदीप शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किरण कटारिया, भवानी सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन प्रजापत ,तारा देवी के साथ ग्राम पंचायत से ईश्वर कुमार शर्मा पंचायत सहायक कैलाश मेहरा , सुनील टेलर, राकेश लोट सम्मिलित थे ।इस मौके पर भैरून्दा नायब तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल व विकास अधिकारी बीरबल जानू पटवारी कैलाश चंद आदि की मौजूदगी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जनजागृति हेतु स्थानीय विद्यालय से बस स्टैंड वह चारभुजा चौक तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। नायब तहसीलदार ने कोरोनावायरस के आवश्यक दिशा निर्देश दिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, बार-बार हाथ धोते रहें किसी प्रकार की भीड़ भाड़ ना होने दें अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले कोरोना को सजगता से वे सामाजिक जागरूकता से हराना है।