कोरोना वॉरियर्स का धारणा सरपंच ने किया बहुमान

कोरोना वॉरियर्स का धारणा सरपंच ने किया बहुमान

भीखाराम धायल

Barmer ॥ प्रकृति का प्रकोप हो चाहे इंसान की कार्यप्रणाली,मगर कोरोना योद्धाओं ने इस महामारी को पछाड़ते हुए, कोरोना महामारी के इस संकट काल के दांत खट्टे कर दिये। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते आमजन परेशान हुआ मगर कोरोना वॉरियर्स ने प्रशासन के निर्देशन व राज्य सरकार के आदेश व नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन में कोरोना से जंग लड़ने का ऐलान किया व जीत हासिल की। जिसमें संपूर्ण पीईईओ क्षेत्र धारणा से यहां के स्टाफ मूलसिंह, मोहनलाल राणसिंह, हरदयाल प्र.अ., तन सिंह मेहर सिंह, राजूराम जैसाराम धीरा, इंद्रजीतसिंह लुंबाराम नरेंद्र कुमार ओम प्रकाश राणाराम गणपत सिंह गोवर्धन सिंह भाटी,मगन सिंह,हिमता राम मगन सिंह मूलाराम इंसाफखां, रामनिवास व चंपालाल व्याख्याता, मोटाराम पंवार को ग्राम पंचायत धारणा की सरपंच देश कंवर व सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़ द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में भव्य सम्मान समारोह रख कर बेशकीमती तोहफा वाटर बोटल सहित(किट) देकर बहुमान किया गया। जिसमें नारी शक्ति संजू चौधरी, सुमन गुर्जर, सकू देवी संतोष देवी, शांता बानो सरिता देवी सौरमदेवी गुड़िया देवी बादली देवी तुलसी देवी गोदा देवी चंदू देवी आादि ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। नारी शक्ति के हौसला अफजाई के लिए प्रधाना चार्य जी व मोटा राम पंवार ने बेहतरीन कार्य प्रणाली के साथ कोरोना को हराने, टीकाकरण करने, फील्ड में सर्वे, डोर टू डोर किट वितरण हेतु मोटिवेट करने पर धन्यवाद अर्पित किया। सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह ने लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ ग्राम पंचायत धारणा में कोरोना की दस्तक नहीं देने व कोरोना को हराने के लिय, संपूर्ण धारण, टीम ने शानदार कार्य किया जिस का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि मेरी तरफ से यह अनुपम भेंट स्मरणस्वरूप स्वीकार करें। आपकी सकारात्मक कार्यप्रणाली से संतुष्ट होने व धारणा का नाम रोशन करने पर मुझे बेहद खुशी है। इस मौके पर मंगल सिंह वीर सिंह मंगलाराम बंशीलाल भरत कुमार माणकचंद रमेश लाखसिंह अशोक कुमार कमलेश कुमार, पत्रकार भीखाराम किशोर कुमार, बिंजा राम, श्रवण क.लि.सहित गांव के कई सज्जन उपस्थित थे। वाकई कोरोना के बचाव हेतु टीकाकरण करवाना, मास्क लगाना सामाजिक दूरी बनाए रखना व एक दूसरे का मार्गदर्शन करते रहना,हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। हम एक दूसरे के जीवन को बचाने में तभी सहायक हो सकते हैं जब हम अधिक से अधिक टीकाकरण करें व सरकारी आदेशों की पालना करते रहें। आखिर कोरोना हारेगाऔर इंडिया जीतेगा, इस अवसर पर मातृशक्ति को सरपंच देश कंवर द्वारा बहुमान कर एक प्रेरणादायक पहल की, जो काबिले तारीफ है, बाद में वगतावर सिंह राठौड़ ने सभी को जलपान के लिए निमंत्रित कर आभार व्यक्त किया!कार्यक्रम का संचालन मोटाराम पंवार ने किया तथा मांगु सिंह, लाख सिंह, गोवर्धन सिंह भाटी, मगन सिंह ओमप्रकाश, गणपत सिंह ने व्यवस्था में शानदार सहयोग किया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles