कोरोना महामारी में भामाशाह आये आगे, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये दान

कोरोना महामारी में भामाशाह आये आगे, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये दान

जगमालसिंह राजपुरोहित

Jalore ।। जालोर जिले के आहोर उपखंड में आज ऊण गांव के हरिसिंह पुत्र धनरूपजी सेनानी सैपाऊ के पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र जोग सिंह व विक्रमसिंह द्वारा कोरॉना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय चिकित्सालय में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए दान दिए गए।
जानकारी के अनुसार आहोर सरकारी अस्पताल में भामाशाह द्वारा पांच ऑकसीजन सिलेंडर भरकर सुप्रद किए। इस कार्यक्रम में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित एव सरपंच मगनलाल एवम् आर एस एस संग प्रचारक व मंगलसिंह एडवोकेट व ऊण के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहें। चिकित्सालय विभाग ने ऊण गांव के भामाशाओ का तहदिल से बहुत बहुत धन्यवाद।
अभी चल रही महामारी में ऐसे भामशाओ की जरूरत है। क्योकी अभी इन दिनों ऐसे ही चीजों की जरूरत है अगर कोई भी भामाशाह ऐसे जरूरतमंद चीजों कि पूर्ति करता है तो उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है । क्योकी न जाने इस ऑक्सीजन से कितने लोगो की जाने बचेगी, उससे बड़ा कोई धर्म नहीं है ऐसे भामशाह के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि है हे भगवान उनकी हर मनों कामनाएं पूर्ण करे और उनके परिवार पर हमेशा कृपा बनाए रखे । और उनको हमेशा स्वस्थ रखे ।और हमारे गांव में और भी भामासाह बहुत है। लेकिन जागरुक कर मोटावेशन की जरुरत है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles