कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन करने वाले के काटे चालान
मोदरान में प्रशासन ने बिना मास्क वालों के काटे चालान
कार्रवाई से बाजार में मचा हड़कंप
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ।। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरूवार को मोदरान रेलवे स्टेशन पर मुख्य बाजार में पुलिस व प्रशासन सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई करते हुए बिना मास्क पहने दुकानदारों के चालान काटे गए। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में जोरदार हड़कंप मच गया। बता दें कि देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढता जा रहा है इसी के बीच मोदरान रेलवे स्टेशन बाजार में बिना मास्क वाले पंद्रह दुकानदारों के चालान काटते हुए लोगो से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी।
तहसीलदार हीराराम कुलदीप ने बताया कि कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी घर से बिना मास्क पहने बाहर ना निकले। इस दौरान जसवंतपुरा तहसीलदार हीराराम कुलदीप, मोदरान पटवारी केवाराम देवासी, कनिष्ठ सहायक नरेंद्र चौधरी, मोदरान चौकी कांस्टेबल धीरजसिंह राजावत, चंदू कुमार धांधल सहित पत्रकार व ग्रामीण मौजूद थे।