कुरड़ाया ग्राम मेंं बकरियों में फैल रही है अज्ञात बीमारी

कुरड़ाया ग्राम मेंं बकरियों में फैल रही है अज्ञात बीमारी

राजाराम पटेल 

Jasnagar ॥ जसनगर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कुरड़ाया मेंं बकरियों में फैल रही अज्ञात बीमारी पशु पालक चिंतित है। कुरड़ाया में बकरियों में फैल रही है अज्ञात बीमारी से लगभग 26 बकरियों की हुई मौत से पशुपालक सदम में है। ग्राम कुरङायां में बकरीयो में फैल रही अज्ञात बीमारी के कारण कई बकरियां काल का ग्रास बनते जा रहे हैं। पशुओं में फैल रही है अज्ञात बीमारी को लेकर पशुपालक चिंतित दिखाई दे रहे हैं। बकरियों में इस बीमारी के लक्षण मुंह में छाले,नाक में पानी बहना इनका तापमान 102.5 से 108.9 तक मापा गया। मुख्य रूप से मेमनो और कुपोषण से ग्रसित बकरियों में अति गंभीर एवं प्राणघातक सिद्ध हो रहा है। कुरड़ाया के बावरियों के बास में 8 से 10 घरों में 26 बकरियों की जान चली गई। पशुपालक नेमाराम बावरी की 14 बकरियां,सुवाराम बावरी 3 की बकरियां, रामलाल बावरी की 2 बकरियां, मदनाराम बावरी की बकरियां 2,नारायणराम बावरी की 2 बकरियां,हङमान बावरी की1 बकरियां ईन सभी पशुपालको के घरो में बकरे व बकरियों की मौत के शिकार हो गई है । कोरोना वायरस की तरह यह भी छुआछूत की बीमारी है जो एक दूसरे को छूते ही जानवर इस बीमारी का शिकार हो जाते है । बावरी समाज के लोगों ने मांग की है की यह बिमारी ज्यादा नहीं फैले इसलिए जल्द से जल्द पशुपालन विभाग अधिकारी इस बिमारी का उपाय निकाले और गांव में वेटनरी रखकर चिकित्सा विभाग अधिकारी को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। पशुपालकों ने राज्य सरकार से मृत बकरियों की मुआवजा की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles