कुरङायां में पानी के टैंकर चालू होने से पेयजल संकट गहराने लगा

कुरङायां में पानी के टैंकर चालू होने से पेयजल संकट गहराने लगा

नरोत्तम जारोङियां

Merta City ।। कुरङायां में हर वर्ष गर्मी आते ही गांव में सामूहिक बैठक रखकर पानी के टैंकर बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन अबकी बार समय रहते टैंकरों को बंद नहीं कराए जाने से गांव में पेयजल संकट मंडराने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि पहले गांव में बैठक होती थी उसमें सप्ताह में एक बार पानी लाने की अनुमति थी जिससे पानी बारिश के समय तक रहता और गांव में पानी की किल्लत नही आती। अगर ऐसा वापस हो जाये तो पेयजल संकट नही आयेगा। अभी तक अमृत योजना चलाई गई उसकी सप्लाई भी गांव में अभी तक चालू नहीं की गई है।

अगर ऐसे ही एक टैंकर चालू होते रहे तो आने वाले समय में गांव में पानी की किल्लत बन जाएगी और जलीय जीवो व पशुओं का जीवन संकट में पड़ जायेगा और पानी संकट हो जाने से टैंकर बाहर से मंगवाना पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 2000 रुपए से 2500 रूपये तक लगेगी जिससे गरीब घरों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। इसलिए समय रहते सरपंच को मेङता उपखण्ड अधिकारी को सूचित करके ऐसा कारगर कदम उठाकर पानी के टैंकरों को बंद करें ताकि गांव में पेयजल व जींवो पर पानी का संकट ना आये।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles