कुरङायां में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित
नरोत्तम जारोङियां
Merta City ।। कुरङायां गांव में शुक्रवार को ग्राम पंचायत में कोरोनावायरस महामारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक पीइईओ रामअवतार भंवरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन के संबंध में जारी दिशा-निर्देश को स्पष्ट किया गया। नागौर जिले को प्राप्त होने वाली 17 हजार 600 वैक्सीन डॉज हेतु बीएलओ की प्रभार वाली चारो टीमों को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बीएलओ के प्रभार वाली चारों टीमों को पांच-पांच परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना में पंजीकृत करवाने का लक्ष्य दिया गया। बैठक में विवाह निगरानी समिति कुरङायां का विस्तार करते हुए इसमें पटवारी व कुरङायां कृषि पर्यवेक्षक को शामिल किया गया। बैठक में महामारी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी मौके पर पीइईओ रामअवतार भंवरिया, सरपंच प्रतिनिधि दीनाराम बावरी, पंचायत सहायक रामकिशन, सुखदेव बांगङा, बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा ,साथीन इस बैठक में उपस्थित रहे।