ओटवाला के जैन समाज ने डोनेट किए ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरत पड़ने पर और देने की घोषणा
जगमालसिंह राजपुरोहित
सायला/ ओटवाला ।। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तेजी से फैल रही है, उसके चलते लगातार ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की मचा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना दिनोंदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन की चिंताएं लगातार बढ़ी रही है. इस बीच भामाशाह एमएम एक्सपोर्ट चेन्नई द्वारा गुरुवार को को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने करवाए और इसके अलावा और ऑक्सीजन के सिलेंडर आगामी दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है.
पंचायत स्तर पर भामाशाह संघवी पोनी देवी मोहन लाल मुथा चेरिटेबल ट्रस्ट एम एम एक्सपोर्ट चेन्नई दुआर ओटवाला,भामाशाह प्रतिनिधि हिम्मत मल भंडारी व राव गणपत सिंह बगेड़िया के नेतृत्व में आज से आक्सीजन कंस्ट्रेशन मशीने भेट की गई। नायब तहसीलदार गणपत सिंह जोधा, पटवारी नारायण दान,पूर्व सरपंच रंशोड सिंह,जयंती लाल जैन, हीराचंद ,शांति लाल , सुमेर मल ,कैलाश कुमार , ए एन एम पिंटू भाई,गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कोरॉना महामारी में ग्राम स्तर तक प्राथमिक उपचार रोगी को मिल सके भामशाओ का आभार जताया।