एकलव्य भील समाज के बोर्ड का किया अनावरण
रिपोर्ट-हिंगलाज दान चारण
Pali ।। देसूरी निकटवर्ती ग्राम पंचायत बडौद के गांव उंदरथल में भीलों के मोहल्ले में “एकलव्य भील समाज भीलों का वास”बोर्ड लगवाया गया।जिसका आज विधवत तरीके से पूर्व सरपंच देवेन्द्रसिह चारण व समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अनावरण किया गया।बाद में हुई बैठक में समाज का सामुदायिक भवन के लिए जगह व निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई।साथ ही समाज मे व्याप्त कुरीतियों समूल समाप्त करने तथा भावी पीढ़ी को शिक्षा की मूलधारा से जोड़ने पर मंथन किया गया।पूर्व सरपंच देवेन्द्र सिंह चारण ने कहा कि भील जाति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि गौरवमयी रही है।साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं हमेशा एकलव्य भील समाज के साथ रहूंगा।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्वजों ने तत्कालीन परिस्थितियों व हालातों से मजबूर होकर अपनी जाति अन्य नाम के साथ जाने जानी लगी।लेकिन गोत्र और वैवाहिक संबंधों के आधार पर देखा जाए तो वास्तव में हमारी जाति भील है,जो छानबीन समिति द्वारा जारी पूर्व आदेश में भी कहा गया है।इस मौके पर भील समाज के मदनलाल भाटी,जोगाराम वाघेला,गोपाराम वाघेला,रमेशकुमार भाटी,रमेशकुमार परमार,कांतिलाल परमार, गोविंदकुमार भाटी,फूसाराम गोयल,दानाराम राठौड़, बालाराम राठौड़,छगन राठौड़,डालाराम सोलंकी,कुपाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।