उपस्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करवाए मेडिकल उपकरण
हिंगलाज दान चारण
देसूरी ।। कोरोना महामारी में भामाशाह भी मदद के हाथ बढ़ा रहे है।इसी कड़ी में सोमवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र उंदरथल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भामाशाहों को प्रेरित कर मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए गए।जिसमे मरीजो के बैठने के लिए कुर्सी,पलँग,ऑक्सीजन मीटर,टेम्परेचर मीटर,मास्क,सेनेटाइजर बोतले जीएनएम दीपिका चौहान को सुपुर्द किये।उपस्थित भामाशाहों ने जीएनएम चौहान को विश्वास दिलाया कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में पूरा गांव आपके साथ खड़ा है।हर सम्भव मदद एवं सहयोग करते रहेंगे।वही बडौद ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवेन्द्र सिंह चारण में कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर जीएनएम द्वारा दी जा रही सेवाओं से पूरा गांव अभिभूत है।ग्रामीणों को छोटी-मोटी बीमारी के दौरान चिकित्सा सुविधा सुलभता से उपलब्ध हो रही है।जिससे लोगो को ईलाज के लिए भटकना नही पड़ता।सामग्री भेंट करते वक्त वार्डपंच कपिल देवल,रामलाल चौधरी,मालाराम रंगास्वामी एवं महावीरसिंह चारण,पीताराम चौधरी,चुनीलाल,भीमाराम,सवाराम देवासी,विक्रमसिंह,छतराराम चौधरी,फुआराम देवासी,लक्ष्मण दमामी इत्यादि उपस्थित रहे।