आरबीएसके के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मोबाइल डेंटल वेन शिविर का हुआ आयोजन

आरबीएसके के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मोबाइल डेंटल वेन शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र नन्हे बच्चों डेंटल जांच 78 बच्चों ने लाभ लिया

दीपेन्द्र सिंह राठौड़

पादू कलां ।। राजस्थान सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दंत रोग से ग्रसित सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के दन्त संबंधित निशुल्क उपचार किए गए। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय अभय राज सुराणा बालिका माध्यमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र मदरसा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दंत संबंधी निशुल्क उपचार बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और फ्लोराइड युक्त पानी को गर्म कर पीना और उनके उपचार के बारे में बताया और अधिक जानकारी दी शिविर के दौरान 78 बच्चों ने लाभ लिया। शिविर में ब्लॉक रियांबड़ी की आरबीएसके टीम के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के समय दंत रोग से ग्रसित बच्चों का रेफर कार्ड बनाकर उपचार किया गया।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रियाबड़ी डॉ एसएस दिवाकर ने बताया कि मोबाइल डेंटल वेन चिकित्सा दल के सदस्य डॉक्टर ओम प्रकाश, धर्मेंद्र, हरिराम, हनुमान राम डूकिया, रामेश्वर काला, मुदिता सोलंकी, सुशील गौरा एवं सुनीता कुमावत चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल मीणा चिकित्सक डॉ पूजा यादव प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह सांदू राजकीय सवेरा सुराणा बालिका माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार शारीरिक शिक्षक रामाकिशन चौधरी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पादूकलां का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles