आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे अस्पताल विधायक जैन
राजू चारण बाड़मेर से रिपोर्टर
बाड़मेर ॥ मौजूदा हालात में कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आज राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर का आकस्मिक निरीक्षण कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आईसीयू ,सीसीयू सहित इमरजेंसी, कोविड वार्ड सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आसेरी, पीएमओ मंसुरिय के साथ चर्चा कर कोविड की परिस्थितियों पर काबू पाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई ।हॉस्पिटल में लंबे समय से एयरकंडीशन प्लांट खराब चल रहा है एनआरएचएम अधिकारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है अगर अगले पांच दिन में कार्य शुरू नही होता है तो इनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। विधायक जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए जिला मुख्यालय के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्थाओं में अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे,उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।