अरनियाला ग्राम मे सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिडक़ाव

अरनियाला ग्राम मे सोडियम हाइपोक्लोराइट का किया छिडक़ाव

दीपेन्द्र सिंह राठौड़

पादूकलां । कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए अब कस्बे के मुख्य मार्गो व बाजारों, सडक़ों, सरकारी कार्यालयों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया गया। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत अरनियाला के राजीव गांधी आईटीआई सेवा केंद्र सहित बस स्टैंड मेन बाजार गली मोहल्ले व सार्वजनिक स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शांतिदेवी डिडेल ने ग्राम पंचायत परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाजसेवी कृपाल सिंह डिडेल ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडक़ाव के लिए अलग—अलग टीमें बनाई गई है।इसके बाद जरूरत के हिसाब से सोडियम हाइपोक्लोराइट की और खरीद की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी रामलालचौधरी ने बताया कि कस्बे के कई मोहल्लों में इस दवाई का छिडक़ाव किया गया। जिससे वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। चौधरी ने कहा कि कस्बे में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान खुलने वाली दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाना शुरू कर दिया है। सरपंच श्रीमती शांति देवी डिडेल उपसरपंच रामचरण बेनिवाल ग्राम विकास अधिकारी रामलाल चौधरी ने बताया कि गांव को इस कोरोनावायरस से बचाना है इसीलिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम गांव के साथ खड़ी है। उपसरपंच रामचरण बेनिवाल ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि सभी घरों में रहें। समाजसेवी कृपाल सिंह डिडेल ने अपील की गांव के ग्रामीणों व युवाओं से घरों में ही रहे जरूर होने पर घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाइडलाइन की पालना करें। ग्राम पंचायत द्वारा ट्रैक्टर पर मशीन और टंकी लगवा कर दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। समाजसेवी कृपाल सिंह डिडेल द्वारा मास्क वितरण किये वह बेवजह बाहर घुमने वाले लोगों को घरों में ही रहने कि अपील की इस दौरान सरपंच शांति देवी डिडेल व उप सरपंच रामचरण बेनिवाल, समाजसेवी कृपाल सिंह डिडेल ग्राम विकास अधिकारी रामलाल चौधरी रामेश्वर डिडेल, रामराज डिडेल, अमीरदीन, ओमप्रकाश बेड़ा, पप्पू राम, गोठवाल, सुरेश प्रजापत, नोरत सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles