शहीद नानू खां के पौत्र व ज्ञानसिंह के भतीजे को मिली सरकारी नौकरी

शहीद नानू खां के पौत्र व ज्ञानसिंह के भतीजे को मिली सरकारी नौकरी

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की साक्षी में सैनिक कल्याण अधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

नागौर ।। भारतीय सेना में ग्रेनेडियर नानूं खां 21 अक्टूबर 1962 को भारत-चीन युद्ध व दफेदार(18 केवलरी आर्मड कोर) ज्ञानसिंह 9 सितम्बर 1965 को आॅपरेशन नेपाल के दौरान शहीद हो गए। जिले की डीडवाना तहसील के बरांगणा व मकराना तहसील के डोबरिया पट्टी, गच्छीपुरा की धरा के इन वीर सपूतों के वंशज ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से शहीद नानू खां के पौत्र ईमरान खां पुत्र बाबू खां तथा शहीद ज्ञानसिंह के भतीजे हेमसिंह को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का लंबित प्रकरण निस्तारित हो पाया। ईमरान खां व हेमसिंह को राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इन दोनों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बुधवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ की साक्षी में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने सौंपा। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, तहसीलदार बुद्धराज दहिया भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles