विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों द्वारा किया पौधारोपण
मुकेश प्रजापत
मेड़ता सिटी ॥ विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ता सिटी में चिकित्सकों द्वारा पौधारोपण किया गया । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर व चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिल गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सको व स्टाफ़ द्वारा चिकित्सालय परिसर में एक गार्डन बनाया गया जिसमें पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मारोठिया की मदद से एक पार्क विकसित किया गया जिसमें चिकित्सको द्वारा एक एक पौधा लगा कर उसकी देखभाल करने हेतु उसको गोद लिया गया । वही डॉ गुप्ता ने बताया की डॉक्टर्स डे पर पूरे विश्व मे चिकित्सको ने कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह नही करते हुवे हर पीड़ित नागरिको का इलाज किया। इस मौके पर डॉ सर्वेश प्रधान, डॉ एस के आत्रे, डॉ यू आर बिंदा, डॉ ओ पी ईनाणी, डॉ बलदेव सियाग, डॉ कमलेश गोरा, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ दौलत चौधरी, डॉ अल्पना गुप्ता , डॉ लक्ष्य छरंग , महावीर जेवलिया , रामेश्वर चौधरी, रामराकेश, शांति लाल व्यास, ललित बोराणा, फरीद, महावीर राइका, कालूराम जेवलिया, रामरतन बोराणा, सुरेश सांगवा, महेन्द्र टेलर सहित मेडिकल टीम स्टाफ़ मौजूद थे ।
वही मेड़ता ब्लॉक में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर्स डे के अवसर पर पौधारोपण किया गया। जिसमे जनता क्लिनिक में डॉ अंकिता दिवाकर, गोटन में डॉ सुखराम बेरवाल, खाखड़की में डॉ भूपेन्द्र रिया, डांगावास में डॉ सुमन कड़वासड़ा, हरसोलाव में डॉ राजल चोधरी, कुड़दाया में डॉ जितेंद्र, धनापा में डॉ जितेन्द्र पाल चौधर , मेड़ता रोड़ में डॉ रामप्रकाश, रेण में डॉ महेन्द्र विश्नोई, गंगराना में डॉ कांति प्रसाद शर्मा तथा नोखा चंदवाता में डॉ राकेश कागट व बासनी सेजा के डॉ शिव शंकर व पूरे स्टाफ़ द्वारा विश्व डॉक्टर्स डे पर पौधारोपण किया गया ।