लांपोलाई में शीतला माता के लगाया बासोड़ा का भोग
दीपेन्द्र सिंह राठौड
Padu Kallan ॥ पादूकलां निकटवर्ती गांव लांपोलाई में शनिवार को शीतला माता की विधिवत पूजा अर्चना की। लांपोलाई के गोपाल सागर के पास शीतला माता मंदिर में महिलाएं पूजा करती हुई नजर आई। शीतला माता का पूजन कर बासोड़ा का भोग लगाया सुबह ४ बजे से ही गांव के तालाब गोपाल सागर के पास शीतला माता की प्रतिमा को बासोड़ा का भोग लगाया इससे पूर्व शुक्रवार को रंधावा के तहत घर-घर पकवान बनाए गए शनिवार को महिलाओं ने शीतला माता की विशेष पूजा अर्चना कर परिवार जनों के सुख स्वास्थ्य की कामना की और साथ ही कोविड-१९ को जड़ से खत्म करने की शीतला माता से अरदास लगाई सुरजा देवी जांगिड, पुष्पा देवी ने माता शीतला की कथा व विधिवत पूजा अर्चना की कहानी सुनाइए संजू लक्ष्मी जांगिड़, चुका ,पुष्पा, लीला ,कमला ,सरस्वती ,चंपा सहित महिलाओं ने भजन कीर्तन कर सोलह सिंगार के सुबह माता के गीत व भजन गाते हुए मंदिर पहुंचे और पूजा सुना कि अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।