लांपी में 132 घरों का किया सर्वे,14 को बाटे दवाई किट
हिंगलाज दान चारण
देसूरी । शनिवार को लाम्पी गांव में कोरोना सर्वे कार्य करते हुए 132 घरों का सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 14 परिवार के सदस्य सामान्य बीमारीग्रस्त पाये गये जिन्हें कोरोना सर्वे टीम के सदस्यो द्वारा किट वितरित किये गये। इस दौरान स्काउटर शारीरिक शिक्षक महेन्द्रसिंह गेहलोत ने आम लोगों को समझाया कि हमें दो गंज दुरी,मास्क है जरूरी का पालन करना चाहिए। जिससें कोरोना की लहर कमजोर हो जाए। साथ ही कहां की हमें गल्ली मोहल्लो में झुणड बना कर नही बैठना हैं नही तो सरकारी गाइड लाइन के अनुसार चालान काटे जायेगें।इस अवसर पर मोहम्मद असलम,हजारीमल सोलंकी,आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजूसैन,आशा सहयोगनी श्रीमती दाकुदेवी एवं एएनएम नाजीमाबानो सहित कार्मिक मौजूद थे।