रियां बड़ी ब्लॉक में झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई

रियां बड़ी ब्लॉक में झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई

राजाराम पटेल

Jasnagar ।। रियां ब्लॉक क्षेत्र में गुरूवार कोे झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रिया बड़ी उपखंड अधिकारी सुरेश के एम के निर्देशन एवं ग्रामीण जनों के द्वारा जिला कलेक्टर को झोलाछाप द्वारा इलाज किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रिया बड़ी उपखंड के गांव में दबिश देकर झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया गया है उपखंड अधिकारी सुरेश के एम तहसीलदार भागीरथ चौधरी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एसएस दिवाकर अपनी टीम के साथ झोलाछाप पर कार्रवाई करने के लिए सुबह रिया बड़ी से ग्राम बड़ायली पहुंचे ।बड़ायली ग्राम में 2 झोलाछाप द्वारा ग्रामीण जनों के इलाज किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई टीम जब मौके पर पहुंची तो दोनों ही झोलाछाप ताला लगाकर यहां से रफूचक्कर हो गए टीम ने उनकी दुकान को सीज करते हुए नोटिस चस्पा किया है । बड़ायली ग्राम में कार्रवाई के बाद टीम सीधी जसवंताबाद ग्राम पहुंची झोलाछाप टीम की कार्रवाई की भनक से फरार हो गया झोलाछाप द्वारा टिनसेट के नीचे यहां अपनी दुकान चलाई जा रही थी टीम द्वारा यहां पर एक्सपायर डेट की दवाएं एवं प्रतिबंधित दवाएं जप्त करते हुए कार्रवाई की है। ग्राम जसवंताबाद में कार्रवाई के बाद टीम सुरपुरा ग्राम पहुंची जहां शिकायत का सत्यापन करवाए जाने के बाद झोलाछाप भूमिगत हो गया मौके पर कोई नहीं मिला। जसनगर में संचालित मेडिकल स्टोर द्वारा दवाओं के पैसे ज्यादा लेने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर टीम ने मेडिकल स्टोर की जांच की ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर एसएस दिवाकर ने बताया कि ग्रामीण जनों द्वारा ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप द्वारा इलाज किए जाने की शिकायत जिला कलेक्टर को भेजी गई थी जिला कलेक्टर के निर्देशन पर नागौर से एक टीम रियां बड़ी भेजी गई। टीम ने रिया बड़ी उपखंड अधिकारी सुरेश के एम के निदेर्शों पर 4 गांव में जहां से शिकायतें प्राप्त हुई उन जगहों पर दबिश देकर चार जगह झोलाछाप के क्लीनिक सीज किए। वहीं दो जगह से एक्सपायरी डेट एवं प्रतिबंधित दवाएं मिलने की कार्रवाई की गई है जिन स्थानों से एक्सपायरी डेट में प्रतिबंधित दवाएं मिली है उन सभी पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने की बात सीएमएचओ डॉ दिवाकर ने कही है।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles