राजस्व रिकॉर्ड में रावणा राजपूत नाम से हो समाज की पहचान
सोडाला के नेतृत्व में समाज को मिली मजबूती
Riyan Badi ॥ आलनियावास कस्बे में रावणा राजपूत समाज की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम महेंद्रसिंह पंवार की अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक के दौरान राजस्व रिकॉर्ड में रावणा राजपूत नाम से समाज की पहचान कायम हो सके इस पर सभी समाज बंधुओं ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में सामाजिक एकता पर बल दिया। प्रदेश में 50 लाख के करीब रावणा राजपूत समाज की जनसंख्या को विरासत काल से ही विभिन्न उप जातियों में बांटा गया है। राजस्व रिकॉर्ड में रावणा राजपूत को एक नाम का दर्जा मिल सके इसके लिए विधानसभा में भी मांग उठाने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया। जिसको समाज ने गंभीरता से लेते हुए आगामी चुनावों में समाज हित के लिए एकजुटता पर बल दिया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कालूसिंह चावड़ा नारायण सिंह खंगारोत भवानी सिंह मुनेश्वर सिंह गजेंद्रसिंह धूलसिंह नोरत सिंह श्यामसिंह प्रेमसिंह अशोक सिंह सत्यनारायणसिंह महावीर सिंह सरदारसिंह सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।