योग शिविर में पीएचसी खाखङकी में किया योगाभ्यास

योग शिविर में पीएचसी खाखङकी में किया योगाभ्यास

नरोत्तम जारोङियां

Merta City ।। खाखङकी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को योग शिविर का सेंशन किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ भूपेंद्र रिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योग शिक्षक मनोज कुमार द्वारा चिकित्सा स्टाफ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अन्य स्टाफ को योग सिखाया गया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में योग का बहुत महत्व है। नियमित रूप से योग करने से हमारा शरीर निरोगी एवं तंदुरुस्त बना रहता है। मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है योग ने ही काफी लोगों को पछाड़ा। योग दैनिक जीवन का रूप है अगर नित्यप्रतिदिन योग करें तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। योग से कई बीमारियों का खात्मा किया जा सकता है। इसी मौके पर-महावीर मांकड़, सुशील खुङखुङियां, गुड्डी देवी, गायत्री ,किरण, कैलाश, शोभा, दिनेश,धनराज सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles