मोदरान में नब्बे प्रतिशत से अधिक कोविड वैक्सीनेशन हुआ
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान ।। मोदरान में गुरुवार को श्री आशापुरी आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 18 से 44 वर्ष तक के 155 लोगो के टीकाकरण किए गए ।
वही मोदरान में अब तक 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन हो चुका है। कोराना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच उसे मात देने के लिए टीकाकरण अभियान में युवाओ व ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु आए युवाओं एवं मातृशक्ति की भीड़ कम ही नजर आई । कोवीड स्वास्थ्य सहायक हरीसिंह राठौड़ ने कहा कि सभी ग्रामवासियों को कोविड वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है व हम को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें सुरक्षित होना अति आवश्यक है ।
इस मौके पर कोवीड स्वास्थ्य सहायक हरीसिंह राठौड़, एएनएम उमा पी ,चिकित्सक प्रकाश विश्नोई ,जगु गणावा आयुर्वेद चिकित्सा कम्पाउन्डर, पीईईओ किसना राम विश्नोई, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वचनाराम , रमेश जीनगर , भगवत सोनगरा समेत कई युवा ,अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे आज क्षैत्र में तीन से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भीड कम थी ।