मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य व सीबीईओ ऑफिस में आरपी ने संभाला पदभार

मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य व सीबीईओ ऑफिस में आरपी ने संभाला पदभार

हिंगलाज दान चारण

देसूरी। राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में श्रवण कुमार ने प्रधानाचार्य व सीबीईओ ऑफिस में हिम्मत मेंशन ने रिसोर्स पर्सन(संदर्भ व्यक्ति) के रिक्त पद पर कार्य एवं पद भार संभाला। इन पदों पर पद स्थापित होने के साथ ही दोनों अधिकारी बुधवार को अपने अपने कार्यकाल में पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे। मॉडल स्कूल में नए प्रधानचार्य श्रवणकुमार ने आरसीएसई से चयनित होने के बाद निवर्तमान प्रधानचार्य उम्मेदराम पालीवाल का स्थान लिया हैं।

इसी दौरान पहुंचे पीसीसी सदस्य रतन जणवा व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह ने नव पदस्थापित अधिकारियों को माला पहना कर बधाई दी।मॉडल स्कूल में नए प्रधानाचार्य श्रवणकुमार का विद्यालय स्टाफ महेंद्रसिंह जेतावत, मनोजकुमार, किरण कुमार, बृजपालसिंह खींची, सज्जनसिंह देवल, नरहरि मीणा, प्रकाश देपावत, चतुर्भुज, ललिता चौहान, ज्योत्स्ना पालावत, राकेश पुरी, बाबूलाल चौधरी, सूरजपुरी,डाइट के पूर्व प्रधानाचार्य हंसाराम चौहान, खेताराम परिहार, मांगीलाल सोलंकी, तालिब हुसैन, तुलसीराम बोस व वार्डपंच वालाराम रेगर व सीबीईओ ऑफिस में सीबीईओ मंगलाराम नायक, लालाराम प्रजापत, मदनलाल माली, जेईएन किस्तूरराम भादरू सहित स्टाफ, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष नारायण तंवर, पदाधिकारी तुलसीराम बोस, मदनलाल सोलंकी, अशोक कुमार मेंशन, दीपक बोस, समाजसेवी वदाराम बोस इत्यादि ने माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

Related Articles

Stay Connected

16,737FansLike
2,998FollowersFollow
13,666SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles